Thursday 16 July 2020

अधिक समय तक यूरिन को रोकना, पैदा कर सकता है शरीर में संक्रमण

Woman with Hands Holding her Crotch Isolated in a White Background
कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कहीं होते हैं और आपको यूरिन आता है लेकिन आप शर्मिन्दगी या जगह न होने के कारण उसे रोक लेते हैं। हम सभी ने कभी न कभी इस स्थिति का सामना अवश्य किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में यूरिन रोकना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आईए जानें-
अगर यूरिन को अधिक समय तक रोका जाए तो यह शरीर में संक्रमण पैदा करता है।
जिन लोगों को बार-बार कई देर तक यूरिन रोकने की आदत होती है, वे कुछ समय बाद अपनी इस क्षमता को खो देते हैं। ऐसे लोगों का यूरिन बाद में खुद-ब-खुद निकल जाता है और उन्हें इसका पता भी नहीं चलता।
जब आप यूरिन को काफी देर तक रोकते हैं तो वह किडनी में जाने लगता है, जिससे आपको किडनी स्टोन की समस्या होने की संभावना रहती है।