Tuesday 12 May 2020

Birthday Special: जानिए करनजीत कौर से बनीं सनी लियोन की जिंदगी की दिलचस्प बातें

करनजीत कौर वोहरा से बनीं सनी लियोन आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। लियोन का जन्म 13 मई 1981 में सार्निया, ओंटारियो (कनाडा) में एक सिक्‍ख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता तिब्बत में जन्मे और दिल्ली में पले बढ़े थे। और उनकी माँ नहान नाम के सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के एक छोटे-से गाँव से थी। बचपन से ही सनी काफ़ी चुस्त थी और लड़कों के साथ हॉकी खेलती थी। वह आइस स्केटिंग करना पसंद करती थी। उनके पास कनाडा व अमरीका की दोहरी राष्ट्रीयता है। 13 मई को सनी 389साल की हो जाएंगी।
बॉलीवुड का सफर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन - Sakshi Samachar
फिल्मी गलियारों में इस बात को लेकर खूब चर्चा हुई कि आखिर एडल्ट स्टार फिल्मों में कैसे आ सकती है। सनी लियोनी तमाम विरोधों और चुभते हुए सवालों के बीच बॉलीवुड में जमी रहीं। दशकों से बॉलीवुड में जमी कई दूसरी विदेशी हीरोइनों के मुकाबले सनी अच्छी हिन्दी भी बोलने लगी हैं।