Tuesday 12 May 2020

PM मोदी सहित बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को सनी लियोन ने पछाड़ा, इस मामले में टॉप पर हैं करनजीत कौर

भारत में गूगल सर्च में साल 2020 तक सनी लियोन सबसे अधिक सर्च करने वाली हस्तियों की लिस्ट में शुमार हुईं। इस मामले में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए टॉप 3 पर बनी हुई हैं। गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर खोजें उनके वीडियो के संबंध में हैं, इसके अलावा उनकी बायोपिक श्रृंखला 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' को भी फैंस ने खूब सर्च किया। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा सनी लियोन नॉर्थ ईस्ट के राज्यों जैसे असम और मणिपुर के लोगों द्वारा ज्यादा सर्च की गईं।

गौरतलब है कि पिछले साल भी भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले हस्तियों की इस सूची में सनी पहले स्थान पर रही थीं। सनी लियोन एडल्ट दुनिया की क्वीन हैं। यही वजह है कि उन्हें लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं।

Google सर्च में टॉप पर बने रहने पर सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया बयां करते हुए कहा, "मेरी टीम ने मुझे इस बात की जानकारी दी और मैं इसका श्रेय अपने फैंस को देना चाहूंगी, जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं।"