Thursday 2 April 2020

जब कैफ के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, इंजमाम की शतकीय पारी हुई थी बेकार

2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। श्रृंखला के चौथे वनडे मैच में, पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 293/9 रन बनाए।
जब कैफ के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, इंजमाम की शतकीय पारी हुई थी बेकार
Third party image reference
पाकिस्तान के लिए, इंजमाम ने 121 गेंदों में 123, शोएब मलिक ने 13 रन, रज्जाक ने 24 गेंदों पर 32 रन, वाई खान ने 36 रन और यासिर हमीद ने 45 रन बनाए।
भारत के लिए इरफान पठान ने 53 रन पर 2 विकेट, बालाजी ने 64 रन पर 2 विकेट, जहीर ने 43 रन पर 2 विकेट, कार्तिक ने 48 रन दिए जबकि सचिन ने 48 रन पर 1 विकेट हासिल किया।
Third party image reference
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रनों के लिए शीर्ष 5 खिलाड़ियों को खो दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैफ ने 77 गेंदों पर 71 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
राहुल द्रविड़ (76 रन) के साथ कैफ ने इस महत्वपूर्ण मैच में भारत को जीत दिलाई।
Third party image reference
भारत ने 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंजमाम को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।