Saturday 18 April 2020

कोरोना वायरस के संकट के बीच आईसीसी ने बताया क्या खेला जाएगा टी-20 विश्व कप?


विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 1.54 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 22.51 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. इस बीच आईसीसी टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर अब बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है. जिसके बारें में अब आईसीसी के एक सदस्य ने बड़ा बयान दिया है.
आईसीसी ने बताया क्या खेला जाएगा टी-20 विश्वकप?
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 14.3 हजार मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 480 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 1992 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. जिसके कारण 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला किया गया था. जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए कर दिया है. अब इस समय क्रिकेट के भविष्य पर बहुत चर्चा चल रहे हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर बोलते हुए आईसीसी के एक सदस्य ने स्काईस्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि
' अब अपने सभी इवेंट के हिसाब से अभी प्लान बना रहे हैं. इस समय को देखकर विवेकपूर्ण और जिम्मेदार उपाय की भी चर्चा चल रही है. ये भी अभ्यास कर रहे हैं की यदि नहीं हुआ तो क्या होगा. इसमें वायरस के कारण फैली समस्या से निकलने के क्या उपाय हैं.'
ऑस्ट्रेलिया की सरकार से भी बात कर रही है आईसीसी
इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर बोलते हुए आईसीसी के सदस्य ने बताया कि
' हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे और उचित समय पर निर्णय लेंगे. हम अपने पास उपलब्ध सभी डेटा और सूचनाओं का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए करेंगे कि हम अच्छी तरह से सूचित, जिम्मेदार निर्णय ले सकें जो हमारे खेल के सबसे ज्यादा हिट में हो.'
ये टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस समय 6 महीने का लॉकडाउन चल रहा है. जिससे बड़ी परेशानी सामने आई है. जिसका सामना करना मुश्किल है.
आईपीएल पर भी मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा

मात्र टी20 विश्व कप पर ही कोरोना वायरस का खतरा नहीं मंडरा रहा है. कई बड़ी और महत्वपूर्ण सीरीज को भी स्थगित करना पड़ा है. जबकि क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाली आईपीएल 2020 पर भी इस असर दिखाई दे रहा है. जिसे अब बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. जबकि एशिया कप भी खतरे में नजर आ रहा है.