Monday 23 March 2020

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर हुए 3 मिलियन फॉलोअर्स, अनोखे अंदाज में जाहिर की खुशी


नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा और स्टार प्लस के सीरियल 'नज़र' में अहम किरदार निभाने वाली मोनालिसा (Monalisa) के इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 3 मिलियन हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में मोनालिसा जमकर किसी बच्चे की तरह कूद- कूदकर डांस करती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म बर्फी का गाना 'इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी' बज रहा है. इस वीडियो के साथ मोनालिसा ने अपने फैन्स के साथ एक मैसेज भी शेयर किया है. मोनालिसा ने लिखा- इस वैश्विक मुद्दे के अलावा भी मेरे पास हंसने और डांस करने का रीजन है… हां दोस्तो हम 3 मिलिन हो गए हैं…#इंस्टाग्राम…#फैमिली नाउ.
मोनालिसा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भोजपुरी सितारों में से एक हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर शूट, इवेंट और छुट्टियों में खुद की खींची हुई तस्वीरों को शेयर किया करती है. आपको बता दें कि 'बिग बॉस 10' का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा का वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है.