Sunday 8 December 2019

अगर यह अभिनेता बॉलीवुड में टिक जाता तो निकल सकता था तीनों खानों से आगे

दोस्तों, आप सभी का हमारे UC न्यूज चैनल N Unknown Facts पर स्वागत है | आज हम बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं | जिनमें काबिलियत और संघर्ष काफी ज्यादा है और वे अपने जमाने के सुपरस्टार भी रह चुके हैं और अगर बॉलीवुड में यह अभिनेता टिक जाते तो तीनों खानों से भी आगे निकल सकते थे | आइये इस अभिनेता के बारें में विस्तार से जाने :-

Third party image reference
उस अभिनेता का नाम सनी देओल है | वर्ष 1983 में बॉलीवुड की फिल्म 'बेताब' से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल अपने ज़माने के सुपरस्टार रह चुके है

Third party image reference
1990 के बाद सनी देओल ने डर, दामिनी, जीत, घातक, घायल, बॉर्डर, गदर, इंडियन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया | जिनके डायलॉग आज भी लोगों को याद है |

Third party image reference
सनी देओल को 90 के दशक का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता था | सनी देओल ने सबसे ज्यादा हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में 90 के दशक में ही दी थी | आपको बता दे कि सनी देओल की फिल्म ग़दर बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा टिकिट बेचने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आज तक किसी ने नहीं तोडा है | आपको बता दे की सनी देओल की इस फिल्म ने लगभग 1.5 करोड़ टिकिट बेचे थे |

Third party image reference
90 के दशक में सनी देओल का स्टारडम बॉलीवुड के तीनों खानों से भी ज्यादा बड़ा था | जब भी बॉलीवुड के खानों की फिल्मों के साथ सनी देओल की फ़िल्में आई हैे, बॉक्स-ऑफिस पर बाजी सनी देओल की फिल्मों ने ही मारी है | अब तक आमिर खान और सनी देओल की फिल्में 3 बार बॉक्स ऑफिस पर भीड़ चुकी है, लेकिन हर बार बॉक्स ऑफिस पर बाजी सनी देओल की फिल्मों ने ही मारी है |

Third party image reference
सनी देओल और सलमान खान ने 1996 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'जीत' में एक साथ काम किया था | इस फिल्म में सनी देओल द्वारा करण की भूमिका निभाई गई थी | इस किरदार में सनी देओल एक साइको लग रहे थे |

Third party image reference
अगर सुपरस्टार सनी देओल कुछ समय के लिए बॉलीवुड में और अच्छी तरह टिक जाते तो आज वो बॉलीवुड में तीनों खानों से भी बड़े सुपरस्टार बन सकते थे | कुछ समय के लिए वे बॉलीवुड से दूर चले गए थे |

Third party image reference
सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते है |
दोस्तों, आपके अनुसार क्या सनी देओल सलमान खान से भी आगे निकल सकता था या नहीं, हमें कमेंट बॉक्स में बताइए |