
वैसे अब सलमान के प्यारे डॉग्स की लिस्ट काफी बढ़ गई। सलमान के Labrador, St. Bernard और Neapolitan Mastiff ब्रीड के डॉग्स हैं। जहां तक इनके नाम की बात है तो इनमें से एक मोगली है, दूसरा सेंट और तीसरा माय लव।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,सलमान खान के डॉग्स कीएक की कीमत 20 लाख रुपए है। सलमान खान हर महीने इन पर करीब 70 हजार रुपए खर्च करते हैं।