Friday 13 December 2019

आईपीएल 2020 : रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के लिए बहुत जल्द नीलामी होने वाली है. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है. हैरानी वाली बात ये है कि इस लिस्ट से करीब 665 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बीसीसीआई की लिस्ट में 332 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने के लिए शॉटलिस्ट किया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 2020 आईपीएल के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों को नीलामी होगी.
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 की नीलामी में शामिल होने के लिए दुनियाभर से कुल 997 खिलाड़ियों ने अपने नाम भेजे थे. शुक्रवार को नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी करते हुए बीसीसीआई ने यह जानकारी दी.
रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में हिंदुस्तान की तरफ से रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे. उथप्पा ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी है. इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान की तरफ से पीयूष चावला, यूसुफ पठान, व जयदेव उनादकट का बेस प्राइज 1-1 करोड़ रुपए है.
लिस्ट में 186 भारतीय खिलाड़ियों के नाम
2 करोड़ की बेस प्राइस के 7, 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के 9, 1 करोड़ की बेस प्राइस के 20, 75 लाख की बेस प्राइस के 16 व 50 लाख की बेस प्राइस के कुल 69 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए फाइनल किए गए हैं. इसके आलवा 40, 30 व 20 लाख की बेस प्राइस के साथ भी खिलाड़ी निलामी का भाग होंगे.इस नीलामी में कुल 186 भारतीय खिलाड़ी के नाम लिस्ट में हैं. 143 विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी नीलामी के लिए शॉटलिस्ट किए गए हैं. 3 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी को भी इस बार की नीलामी के लिए रखा गया है.