Tuesday 13 August 2019

15 अगस्त पर भारत ने खेले हैं 5 टेस्ट मैच, एक में भी नहीं मिली जीत, हर बार फैंस हुए नाराज

इस बार की 15 अगस्त गुरुवार को है जिससे पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज खिलाफ 14 अगस्त को सीरीज का अंतिम वनडे जीतकर करोड़ों भारतीयवासियों को तोहफा देना चाहेगी। क्रिकेट इतिहास में 15 अगस्त पर टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है। भारतीय टीम अब तक 15 अगस्त के मौके पर पांच टेस्ट मैच खेल चुकी है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि टीम इंडिया एक टेस्ट मैच जीत नहीं सकी है। तो आइए जानते हैं भारतीय टीम ने ने 15 अगस्त के मौके पर कब और कहां टेस्ट मैच खेले हैं।
1. 15-18 अगस्त 1936, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल


Third party image reference
विजनगरम के महाराज (विज्जी) की कप्तानी में ब्रिटेन के अधीन भारत का यह दौरा काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। भारत इस दौरे का पहला मैच हार चुका था तथा दूसरा मैच ड्रॉ हो गया था। तीसरा मैच 15 अगस्त से लेकर 18 अगस्त के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए वॉली हेमंड के दोहरे शतक की बदौलत 471/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 222 रनों पर ऑल आउट होने को बाद भारत ने सीके नायडू के 81 रनों के सहारे फॉलोऑन पारी में 312 रन बनाए। आखिरकार इंग्लैंड ने जीत के लिए आवश्यक 64 रन बनाकर इस टेस्ट को 9 विकेट से जीत लिया था।
2. 14-19 अगस्त 1952, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल


Third party image reference
आजादी मिलने के बाद भारत में पहली बार 15 अगस्त के मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में टेस्ट मैच खेला। इस टेस्ट सीरीज में भारत विजय हजारे की कप्तानी में पहले ही तीन मैच हार चुका था। चौथा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 326 रनों पर घोषित कर दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया 98 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बाद में लगातार बारिश के चलते यह मैच ड्रॉ हो गया था।
3. 14-17 अगस्त 2001, विरुद्ध श्रीलंका- गॉल


Copyright Holder: Dafabet
भारत ने काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से 2001 में पंद्रह अगस्त पर टेस्ट मैच खेला। सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भारत पहली पारी में मात्र 187 रन बना सका। जिसके जवाब में श्री लंका की टीम ने 362 रन बना डाले। दूसरी पारी में भी भारत 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। श्रीलंका को 6 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
4. 15-17 अगस्त 2014, विरुद्ध इंग्लैंड- ओवल


Copyright Holder: Dafabet
साल 2014 में एक बार फिर से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 अगस्त के मौके पर टेस्ट मैच खेला। यह टेस्ट मैच 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच खेला गया। धोनी के कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली पारी में मात्र 147 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने इस पारी में 82 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 486 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया मात्र 94 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड ने यह मैच 244 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।
5. 12-15 अगस्त 2015, विरुद्ध श्रीलंका- गॉल


Copyright Holder: Dafabet
साल 2014 के बाद 2015 में एक बार फिर से टीम इंडिया ने 15 अगस्त के मौके पर टेस्ट मैच खेला। इस बार भारत के सामने श्रीलंका की टीम थी। पहली पारी में श्रीलंका ने मात्र 183 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 367 रन बनाकर भारत को 176 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 112 रन पर ऑल आउट हो गई। यही वजह रही कि श्रीलंका ने यह मैच 63 रन से जीत लिया।