Sunday 5 July 2020

बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर का इस डायरेक्टर के साथ जुड़ चूका है नाम


बॉलीवुड के पॉपुलर गानों जैसे तुझे याद ना मेरी आई (कुछ कुछ होता है), हे बेबी (हे बेबी), शीला की जवानी (तीस मार खान), अनारकली डिस्को चली (हाउसफुल 2), धूम ताना (ओम शांती ओम) को कोरियोग्राफ करने वाली गीता कपूर का आज जन्मदिन है | मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज 47 साल की हो गई हैं. वहीं गीता अपने खुशनुमा मिजाज के लिए जानी जाती हैं. साथ ही गीता के चाहने वाले या उनके डांस सेट पर अक्सर उन्हें गीता मां कहकर पुकारते हैं. जानकारी के लिए बता दें, गीता ने सिर्फ 15 की उम्र में फराह खान का ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था.
इसके बाद में उन्होंने फराह के साथ 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्ब्तें', 'कल हो न हो', के अलावा कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है . यही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के नाम पर भी काम किया है.यदि पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो गीता ने अब तक शादी नहीं की है. और काफी समय पहले उनका नाम राजीव खिंची से साथ जोड़ा गया था.इसके अलावा सोशल मीडिया पर गीता और राजीव की फोटोज आने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था की दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. परन्तु दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था |
असल में पेशे से राजीव फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं. और राजीव इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं परन्तु उनके खाते में किसी बड़ी फिल्म का नाम नजर नहीं आता है . जानकारी के लिए बता दें की राजीव न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पर हुए पीएम नरेंद्र मोदी के इवेंट को कोरियोग्राफ कर चुके हैं.इसके अलावा गीता कपूर ने 'फिजा', 'अशोका', 'साथिया', 'तीस मार खान' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी कई अपना नाम बनाया हैं. साथ ही गीता कपूर टीवी पर 'डांस इंडिया डांस', 'डीआईडी लिल चैंप्स' और 'इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार' की रेगुलर जज हैं.