Friday 3 July 2020

धोनी-गांगुली नहीं, पठान ने इन्हें माना भारत का महान कप्तान, कहा- हमेशा टीम के बारे में सोचा

धोनी-गांगुली नहीं, पठान ने इन्हें माना भारत का महान कप्तान, कहा- हमेशा टीम के बारे में सोचा



  • टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के योगदान की तारीफ की है और साथ ही कहा है कि द्रविड़ को बतौर कप्तान और खिलाड़ी ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया गया.


  • इरफान पठान का कहना है कि राहुल द्रविड़ को बतौर कप्तान पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस मुश्किल दौर में टीम इंडिया की कप्तानी की थी जब ग्रेग चैपल कोच थे.


  • राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट में 13288 रन और 344 वनडे में 10889 रन बनाए हैं.


  • इरफान पठान ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, 'द्रविड़ 100% महान कप्तान थे और वह सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी रहे हैं. द्रविड़ को पता था कि उन्हें टीम से क्या चाहिए. द्रविड़ काफी अलग सोचते थे. द्रविड़ आपको आपका रोल बताते थे और जिम्मेदारी देते थे.'


  • इरफान पठान ने कहा, 'द्रविड़ के पास अगर कोई रात के दो बजे भी कुछ मदद के लिए जाता तो वह हमेशा आगे रहते. लोग कहते हैं कि राहुल द्रविड़ वनडे के बड़े खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन उन्होंने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. द्रविड़ हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते थे.'


  • इरफान पठान ने बताया कि राहुल द्रविड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी करते थे. राहुल द्रविड़ ने हमेशा टीम के बारे में सोचा, इसलिए वह अंडररेटेड खिलाड़ी रहे. वह टीम इंडिया को हमेशा जीतते हुए देखना चाहते थे.' राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.

  • राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर के तौर पर 1999 से 2004 तक 73 मैचों में 85 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में फील्डर के रूप में सर्वाधिक कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें 164 मैचों में 210 कैच लिए. द्रविड़ ने भारत के लिए 79 वनडे मैचों कप्तानी की जिसमें से टीम को 42 में जीत मिली इसमें लगातार 14 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

  •