Friday 3 July 2020

यह है टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीमें

यह है टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीमें




दोस्तों कुछ समय पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस पोस्ट में हम आपको टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम दर्ज है। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 245 रनों का लक्ष्य मिला था और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता था।
इस मामले में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर आती हैं। जिसने साल 2015 में 236 रनों का स्कोर चेज किया था।

आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कि कौन-सा देश किस नंबर पर हैं। भारतीय टीम की बात करें तो उसने एक बार 209 और एक बार 211 रनों का स्कोर चेज किया था। भारतीय टीम ने पिछले साल ही 209 रनों का स्कोर चेज किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2016 में 205 रनों का स्कोर चेज किया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 2007 में 208 रनों का स्को चेज किया था।