Thursday 25 June 2020

Closing Bell : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 27 अंक गिरा



आज गुरुवार यानी 25 जून 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 26.88 अंक की गिरावट के साथ 34842.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 16.40 अंक की गिरावट के साथ 10288.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2812 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1511 शेयर तेजी के साथ और 1177 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 124 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 75.66 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
आईटीसी का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 202.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 38 रुपये की तेजी के साथ 1,381.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 66 रुपये की तेजी के साथ 2,559.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 71 रुपये की तेजी के साथ 3,005.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचयूएल का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 2,173.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 58 रुपये की गिरावट के साथ 1,689.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 146.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 85.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
श्री सीमेंट्स का शेयर करीब 497 रुपये की गिरावट के साथ 22,068.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बीपीसीएल का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 370.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।