Sunday 21 June 2020

मुंह के छालों की समस्या से दूर करने के लिए अपनाएं ये चीज



अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं और आप उनसे बहुत परेशान हैं तो आप कुछ उपाय आजमा सकते हैं. जी दरअसल कई बार मुंह में छाले हो जाए तो आदमी के जीवन का जायका खराब हो जाता है.
वह अपने मुंह से बहुत परेशान हो जाता है क्योंकि न खाते बनता है और न ही बोलते. वहीं बिना खाये तो रहा ही नहीं है. केवल इतना ही नहीं यह स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हर व्यक्ति के जीवन में आती है, इसे ठीक करने के हम आपको आयुर्वेदिक उपाय आपको बताने जा रहे हैं. जी हाँ, यह बहुत सामान्य प्रतीत होते हैं लेकिन ये आयुर्वेदिक उपाय बहुत ही कारगर होते हैं. जी हाँ और यह उपाय आजमाने से आप मुंह के छालों की समस्या से निजात पा सकते है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
* पहले उपाय में आप आम की गुठली , रसौत , सोना गेरू , पपरिया कत्था ले सकते हैं और इन्हें पीसकर शहद में मिलाकर मुंह में लगायें. इससे आपको लाभ होगा.
* दूसरे उपाय के अनुसार, इलाइची , कत्था , चंदन , मुलहठी , धनियाँ , मिश्री. आप इन्हें पान के रस में पीसकर छोटी - छोटी गोलियाँ बना लें. अब इन गोलियों को मुंह में रखकर चुसे. ऐसा करने से आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.
* तीसरे उपाय के अनुसार, मुलहठी , लोध , बंशलोचन , इलाइची - आप इनका मिश्रण बनाकर मुंह में डालें क्योंकि इससे लाभ होता है.
* चौथा उपाय करने के लिए आप पीपल के पत्तों का रस, पान का रस बराबर मिलाकर मुंह में अंदर लगा लें इससे लाभ होगा.
* पांचवे उपाय के अनुसार, कुलंजन , अदरक , हल्दी , खस , देवदारु - इनके मिश्रण से कुल्ला करें, निश्चित रूप से लाभ होगा.