Wednesday 27 May 2020

कोरोना के बाद एक और खतरनाक वायरस की चपेट में देश , चिकन से फैल रहा एक और खतरनाक वायरम , साढ़े चार हजार मौतों , मचा हाहाकार

कोटोना वायरस के आतंक से दुनिया के कई देश चिंतित है । लेकिन अब चीन में एक और वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है । ये है H5NI बर्ड फ्लू । कोरोना के बाद एक और खतरनाक वायरस की चपेट में देश।


चीन के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल अफेयर ने एक स्टेटमेंट जारी कर नए वायरस की जानकारी दी । चीन ने बताया कि हनान में चिकन फार्म में H5N बई फ्लके वायरस देने गए हैं । इस वायरस की चपेट में आकर हजाटों मुर्गियां मर चुकी हैं । सीएनए की खबर के मुताबिक , इस फार्म में 7 हजार 850 मुर्गियों में 4 हजार 500 मुर्गियों की मौत इस फ्लू के कारण हो गई है । वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनइजेशन के मुताबिक , H5NT वायरस इंसानों में भी फ़ैल सकता है । हालांकि , इसके चान्सेस काफी कम होते हैं । गंदगी में अगर इंसान भी मुर्गियों एक साथ है , तब वो इसकी चपेट में आ सकता है ।