Thursday 21 May 2020

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस में दुनिया में 5वें नंबर पर भारत

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस में दुनिया में 5वें नंबर पर भारत

  • देश में बढ़ी कोरोना वायरस के केस की रफ्तार
  • एक्टिव केस के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और रोज़ाना नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1 लाख 12 हज़ार के पार चली गई है, तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा साढ़े तीन हज़ार के करीब पहुंच गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केस के मामलों में भारत अब पांचवां देश बन गया है.
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,
• अभी देश में कुल मामले: 112359
• अभी देश में एक्टिव केस: 63624
• अभी तक ठीक हुए: 45299
• कुल मौत: 3435
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें
एक्टिव केस के मामले में दुनिया में पांचवां नंबर..
देश में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 63 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो दुनिया में पांचवां बड़ा आंकड़ा है. अभी अमेरिका में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि उसके बाद रूस और ब्राज़ील जैसे देशों का नंबर आता है. ब्राजील में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के केस में ज़बरदस्त उछाल आया है.
एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 देश..
• अमेरिका – कुल केस 1,591,991, एक्टिव केस 1,126,921
• रूस – कुल केस 308,705, एक्टिव केस 220,341
• ब्राजील – कुल केस 293,357, एक्टिव केस 157,780
• फ्रांस – कुल केस 181,575, एक्टिव केस 90,089
• भारत – कुल केस 112359, एक्टिव केस 63624
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
लगातार बढ़ रही है टेस्टिंग की संख्या
बता दें कि भारत में अब कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब देश में रोज़ाना एक लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं और अबतक 26 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. भारत टेस्टिंग के मामले में दुनिया में सातवें नंबर पर है, अभी अमेरिका एक करोड़ से अधिक टेस्ट के साथ नंबर एक पर है. 30 अप्रैल को देश में हुए कुल टेस्ट की संख्या 8 लाख के आसपास थी, लेकिन मई में टेस्टिंग ने रफ्तार पकड़ी है.