संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मंगलवार सुबह छोटेलाल अपने बेटे सुनील कुमार (28) के साथ खेत में घूमने के लिए निकले थे। विवाद के बाद दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें पिता-बेटे की मौत हो गई। छोटेलाल चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से प्रत्याशी थे।
इस हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों हत्यारों को खुलेआम छोटेलाल और उनके बेटे के ऊपर गोली चलाते देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।