Wednesday 18 March 2020

PSL के लीग मैच खत्म, गोल्डेन बैट-गोल्डेन आर्म की रेस हुई तेज

पाकिस्तान सुपर लीग वर्तमान में पाकिस्तान में खेला जा रहा है। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है। पीएसएल के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं। अब खिलाड़ियों में गोल्डन बैट और गोल्डन आर्म की दौड़ तेज हो गई है।

PSL के लीग मैच खत्म, गोल्डेन बैट-गोल्डेन आर्म की रेस हुई तेज
Third party image reference
आइए देखते हैं, पाकिस्तान सुपर लीग के टॉप -5 बल्लेबाज-गेंदबाज

Third party image reference
पाकिस्तान सुपर लीग के शीर्ष 5 बल्लेबाज
पाकिस्तान के बाबर आज़म ने इस लीग में सबसे अधिक 345 रन बनाए। बाबर आजम कराची किंग्स के लिए खेलते हैं।
उनके बाद लाहौर कलंदर्स के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन (284) और तीसरे स्थान पर लाहौर कलंदर्स के बेन डंक (266) थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड के ल्यूक रोंची (266) और इस्लामाबाद यूनाइटेड के शादाब खान (263) पांचवें स्थान पर रहे।
पाकिस्तान सुपर लीग के शीर्ष 5 गेंदबाज

Third party image reference
लीग में, क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मोहम्मद हसनैन ने सबसे अधिक 15 विकेट लिए।
शाहीन अफरीदी (13) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। तो तीसरे, चौथे और पांचवें पर क्रमशः वहाब रियाज़ (11), सोहेल तनवीर (10) और इमरान ताहिर (10) थे।