Saturday 8 February 2020

शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली कर सकते हैं टीम में बड़े बदलाव, तीसरे वनडे में इन 4 खिलाड़ियों की वापसी संभव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत पर 22 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है| न्यूजीलैंड की टीम भारत पर लगातार दूसरी बार यह मुकाबला जीती है| इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम यह सीरीज भी जीत ली है| जबकि न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है|
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा| भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह के 7:30 बजे से खेला जाएगा| इस मुकाबला का सीधा प्रसारण आ पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देखा जा सकेगा| चुकी लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में कई बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकती है| तो आइए देखते हैं तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत की संभावित 11|
इन 4 प्लेयर्स का कट सकता है पत्ता
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, केदार जाधव पृथ्वी शॉ शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है|
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में मयंक अग्रवाल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है इनके अलावा पृथ्वी शॉ की जगह मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और केदार जाधव की जगह शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है|
भारत की संभावित 11
लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी