Thursday 23 January 2020

विश्व क्रिकेट का एकमात्र गेंदबाज, जिसने हजार या दो हजार नहीं बल्कि लिए पुरे 4204 विकेट


क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में कई महान खिलाड़ी आये है. क्रिकेट के महान खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाये हुए है और अपना नाम क्रिकेट की दुनिया में अमर करवा लिया है.
आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसके आँकड़े देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. जिस महान खिलाड़ी की हम बात कर रहे है उसने क्रिकेट की दुनिया में कुल 4204 विकेट अपने नाम किये हुए है.
विलफर्ड रोड्स ने लिए है कुल 4204 विकेट
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज लेफ्ट आर्म गेंदबाजविलफर्ड रोड्स ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 4204 विकेट लिए हुए है. क्रिकेट की दुनिया में विलफर्ड रोड्स ने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट व प्रथम श्रेणी क्रिकेट को मिलाकर किया हुआ है.
4204 में से 127 विकेट टेस्ट क्रिकेट में लिए
आपकों बता दे, कि इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने 4204 से 127 विकेट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए लिए है. वही उन्होंने अपने बाकि बचे हुए विकेट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हासिल किये हुए है.
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 58 टेस्ट मैच खेले हुए है. जिसमे उन्होंने 26.96 की औसत व 2.49 की इकॉनामी रेट से कुल 127 विकेट लिए हुए है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 6 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए है.
वही अगर उनके पुरे प्रथम श्रेणी मैचों के करियर में नजर डाले, तो उन्होंने कुल 1110 प्रथम श्रेणी मैच खेले है. जिसमे उन्होंने कुल 185742 गेंदे कराई हुई है और 16.72 की गेंदबाजी औसत व 2.27 की इकॉनामी रेट से 4204 विकेट लिए हुए है.
32 साल तक खेला क्रिकेट
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज विलफर्ड रोड्स ने इंग्लैंड के लिए लिए 1899 में अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. वही उन्होंने अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 में खेला था
उन्होंने 1898 से लेकर 1930 तक कुल 32 साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था. वह अपनी 53 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायर हुए थे.
96 साल की उम्र में हुआ निधन
आपकों बता दे, कि इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज विलफर्ड रोड्स का जन्म 29 अक्टूबर 1877 को हुआ था और उनका निधन 8 जुलाई 1973 को 96 साल की उम्र में हुआ था.