Thursday 23 January 2020

न्यूजीलैंड ने तोड़ा था विश्व कप 2019 जीतने का सपना, बावजूद इसके बदला नहीं लेना चाहते विराट


सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया विश्व कप 2019 से बाहर हुई थी। अब छह माह बाद दोनों दल एकबार फिर आमने-सामने हैं। मौका है भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का। 24 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का जिक्र किया।
विराट की माने तो उनकी टीम न्यूजीलैंड से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रही है। बकौल कोहली, 'अगर आप इस बारे में सोचते भी हैं तो यह लोग इतने अच्छे हैं कि आप उस बदले की जोन में जा ही नहीं सकते।' कप्तान ने कहा, 'यह सिर्फ मैदान पर प्रतिस्पर्धी होने की बात है। यह वो टीम है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को संभालने के उदाहरण दिए हैं। जब यह टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी तो हम खुश हुए थे। जब आप हारते हो तो आपको बड़े पैमाने पर चीजें देखनी होती हैं।'
भारत ने बेंगलुरु में खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और अगले ही दिन न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई थी। कोहली ने कहा कि कार्यक्रम थोड़ा बेहतर होना चाहिए, खासकर तब जब हम विदेश का दौर कर रहे हों। कोहली ने कहा, 'सीधे स्टेडियम में जाना बहुत जल्दी हो रहा है। इस तरह ऐसी जगह जाना जो भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात घंटे आगे है, इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो जाता है। उम्मीद है कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन यह विश्व कप का साल है और हर टी-20 अहम है। इसलिए हम अपना फोकस नहीं खो सकते।' कोहली ने साफ कर दिया है कि राहुल वनडे में नंबर-5 और टी-20 में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, 'वनडे में हम वही करेंगे जो राजकोट में किया था और राहुल को नंबर-5 पर खेलने देंगे। टी-20 में चीजें बदल जाती हैं और इसलिए राहुल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने देंगे।