
जेल के डरावने एक्सपीरियंस को बताते हुए पायल काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, जेल में बहुत ठंड थी और जेल काफी गंदी भी थी, मुझे बहुत डर लग रहा था, मैं वहां ठंडी जमीन पर चटाई में सोई।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, उम्मीद करती हूं कि ऐसा मेरे साथ आखिरी बार हो, वार्ड में और भी कई महिलाएं थीं, उन्होंने मेरे साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया, जिसे सुनकर मैं इमोशनल हो गई थी।
मेरे साथ जेल में 5 हार्डकोर क्रिमिनल थे, जेल का खाना अच्छा नही था, वो काफी स्पाइसी था।
जेल से बाहर आने की खुशी में पायल ने कहा, मैं अब काफी खुश हूं, जेल से बाहर निकलवाने के लिए मैं लोगों का शुक्रिया करती हूं
मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं हमेशा देश के लिए अच्छा ही सोचती हूं, देश के इतिहास को समझने की कोशिश की है। मैं गल्त तरीके से जेल नही जाना चाहती। मैं अपनी अभिव्यक्ति की आज़ादी का पूरा इस्तेमाल करूंगी और सोशल मीडिया पर वीडियो डालना नही छोडूंगी, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से जरूर बचूंगी।
मैने मोतीलाल नेहरू का गलत वीडियो बनाया और जेल चली गई, लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नही थी। मैं न्यायपालिका की शुक्रगुजार हूं।