
अयूब ने जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाई और सभी से इस विवादास्पद कानून के खिलाफ एकजुट रहने को कहा. प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास काम के नाम पर दिखाने के लिये कुछ भी नहीं है, इसलिये वे हर दिन नये खलनायक पैदा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'आज वो मुसलमानों को खलनायक बना रहे हैं. अगर आप उन्हें हटा भी देंगे, तो क्या आप सोचते हैं कि वे कोई नया खलनायक नहीं तैयार करेंगे. वे नए खलनायक बनाते रहेंगे--उनके पास दिखाने के लिये कुछ भी नहीं है. लोग पाकिस्तान, कश्मीर से ऊब चुके हैं. वे आपको अपने मनोरंजन के लिये मूर्ख बना रहे हैं. मूर्ख नहीं बनें और एकजुट रहें.' अभिनेता ने नयी दिल्ली में प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में कहा, 'वो धर्म के नाम पर हमें कैसे बांट सकते हैं?'
रविवार को जामिया के छात्रों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाने वाले वीडियो के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा कि पुलिस विश्वविद्यालय के अधिकारियों की अनुमति के बिना परिसर में नहीं जा सकती.
According to the law of the land under any circumstances police can not enter any university campus with out the permission of the university authorities. By entering the Jamia campus with out permission police has created a precedence that is a threat to every university .
7,313 people are talking about this
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, 'कानून के अनुसार पुलिस किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की अनुमति के बिना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकती. बिना अनुमति के जामिया परिसर में प्रवेश करके पुलिस ने एक मिसाल कायम की है जो हर विश्वविद्यालय के लिए खतरनाक है.'
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
28.2K people are talking about this
परिणीति चोपड़ा ने पुलिस की कार्रवाई को 'बर्बर' बताया. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उनकी भावनाएं दिल्ली में छात्रों के साथ हैं.
My heart goes out to all the students back home in Delhi. In a democracy like ours, its sad to see violence against citizens for voicing their opinion through peaceful protests. There should be no place for violence of any form & intent in our country. I strongly condemn this act
16.5K people are talking about this
अभिनेता अभय देओल तथा पुलकित सम्राट ने भी छात्रों के प्रति समर्थन जताया. देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'छात्र हमारी पूंजी हैं और हमें उनके साथ खड़ा रहना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जल्द विवेक आएगा. देश खुद से जंग की ओर नहीं जा सकता.'
1,766 people are talking about this
ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, 'मैं एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक भारत के साथ हूं जहां शांतिपूर्ण असहमति हमारा संवैधानिक अधिकार है.' आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, फिल्मकार हंसल मेहता समेत फिल्म जगत की कई अन्य हस्तियों ने भी कानून के विरोध में प्रतिक्रिया दी.