Wednesday 11 December 2019

रिलीज से पहले सुर्खियों में छाई भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी

भारतीय संस्कृति और धरोहर को फ़िल्मी पर्दे के जरिये समाज तक पंहुचा रहा भोजपुरी सिनेमा, देश भर में ख्याति बटोर रहा है और एक बार फिर भोजीवुड ने अपनी नयी फिल्म अर्धांगिनी के जरिये इसी परम्परा को दर्शको तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि भोजीवुड के उभरते कलाकार सुरज सम्राट की फिल्म अर्धांगिनी, इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, रिलीज से पहले ही फिल्म जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी है। हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सांग सागर से गहरा है इश्क़...... यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शको से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।दर्शको के सराहना के अलावा सेंसर बोर्ड भी इस फिल्म पर काफी मेहरबान नजर आ रहा है। जी हां, शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी काफी पंसद किया है और बिना किसी कांट-छांट के फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा लगाते हुए भोजपुरी चैनल बी4यू ने भी महंगे दामों में फिल्म के सैटेलाईट राईट्स खरीद लिए हैं। चूंकि ये एक्टर सुरज सम्राट की पहली फिल्म है और ऐसे में देश के बड़े नेटवर्क बी4यू द्वारा फिल्म के सैटेलाइट्स राईट्स खरीदें जाना, फिल्म के लिए बेहतर संकेत है।गौरतलब है कि अर्धांगिनी एक नारी प्रधान फिल्म है। जिसमें एक पत्नी के पति के प्रति प्यार और बलिदान की भावना को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

फिल्म की ताजा कहानी सामाजिक एवं पारिवारिक मूल्यों पर केन्द्रित है। फिल्म में कलाकार सुरज सम्राट के अलावा अंजना सिंह व शुभी शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगी। फिल्म का निर्देशन सूरज राजपूत ने किया है। फिल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक,गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, पंकज प्रियदर्शी व अख़्तर कैमूर हैं। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार में संजय पांडेय, मनोज टाईगर, शकीला मजीद, संजय वर्मा, सोनी पटेल, अयाज खान, आनन्द मोहन, के.के. गोस्वामी, श्रद्धा नवल, आशुतोष चौबे, शशिकांत सिंह, अमित पाल, माही सिंह, दिनेश पांडे तथा विशेष आइटम सांग में पूनम दूबे नजर आएंगी।