Sunday 8 December 2019

इन फिल्मों की वजह से सुपरस्टार बने ये 15 बॉलीवुड अभिनेता, नंबर 1 पर यकीन नहीं होगा!

दोस्तों आज हम बात कर रहे है भारत की कुछ ऐसे फिल्मो के बारे मे जिसने एक्टर को लोगो के सामने लाके रख दिया है. दोस्तों वैसे तो फ़िल्म हीरो की वजह से चलती है लेकिन आज हम बात कर रहे है कुछ ऐसी फिल्मो के बारे मे जिसने एक्टर को लोगो के सामने सुपरस्टार बना दिया है.

Third party image reference
15) कबीर सिंह - शाहिद कपूर : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर को वैसे तो सभी जानते है. उनकी फिल्में सभी को पसंद भी आते है. लेकिन फ़िल्म कबीर सिंह ने उनकी किस्मत के तारे चमका दिए है. दोस्तों फ़िल्म कबीर सिंह के बाद पूरा भारत उनका दीवाना बन चूका है और उनकी आने वाली फ़िल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Third party image reference
14) राजा बाबू - गोविंदा : वैसे तो गोविंदा ने अपने पूरे करीर में कई बड़ी फ़िल्में दी हैं. लेकिन शुरुआत में इनका करियर बेहद ही ख़राब रहा था लेकिन साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म 'राजा बाबू' इनके लिए लकी साबित हुई यह फिल्म तो सुपरहिट हुई थी साथ में इनके लिए कई बड़ी फ़िल्में भी लेकर आई.

Third party image reference
13) सराइनोडू - अल्लू अर्जुन : साउथ के सुपरस्टार और स्टाइलिश स्टार ने वैसे तो साउथ मे बोहत सारी दमदार फिल्में की है. उनकी बहुत सी फिल्में हिंदी मे रिलीज़ हुई थी और सभी को पसंद भी आई थी. लेकिन फ़िल्म सराइनोडू के बाद अल्लू अर्जुन को भारत के सुपरस्टार के रूप मे खड़ा कर दिया था. आज उनकी फिल्मो का लोग बेसब्री से इंतजार करते है.

Third party image reference
12) बाजीगर - शाहरुख खान : सुपरहिट फिल्म 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान की लगातार 6 फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन साल 1993 में रिलीज़ हुई 'बाजीगर' इनके लिए बेहद ही लकी साबित हुई इसके बाद इन्होने सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी. इनमे डर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे सहित कई फ़िल्में शामिल हैं.

Third party image reference
11) द रियल तेवर - महेश बाबू : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने साउथ मे बहुत सारी एक्शन और रोमांटिक फिल्में की है. उन्होंने साउथ मे बहुत सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में की है. लेकिन फ़िल्म द रियल तेवर ने लोगो का दिल जितने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है और इतना ही नहीं अब वो सिर्फ साउथ के नहीं पुरे भारत के सुपरस्टार बन गए है.

Third party image reference
10) घायल - सनी देओल : सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत हिट फिल्म से की थी. यह फिल्म बेताब थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इसके बाद इनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन साल 1990 में रिलीज़ हुई 'घायल' ने इन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद तो इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Third party image reference
9) उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक - विक्की कौशल : बॉलीवुड के सुपरस्टार जिन्होंने नेशनल अवार्ड भी जीता है. विक्की ने वैसे तो फिल्मो मे ज्यादा तर सपोर्टिंग रोल किया था. लेकिन फ़िल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने उन्होंने एक सुपरस्टार के रूप मे लाके खड़ा कर दिया है.

Third party image reference
8) राजा हिंदुस्तान - आमिर खान : आमिर खान की भी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हुई थी. इनकी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म में जूही चावला ने भी आमिर के साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इसके बाद इनके करियर में कई उतार चढ़ाव आये लेकिन साल 1996 रिलीज़ हुई 'राजा हिंदुस्तानी' ने इन्हें इंडस्ट्री का बड़ा सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद इनके करियर ने एक नई उड़ान भरी.

Third party image reference
7) बाहुबली - प्रभास : साउथ के डार्लिंग सुपरस्टार प्रभास को आज भला कौन नहीं जनता होगा. वैसे तो प्रभास ने साउथ मे बहुत सारी दमदार एक्शन और रोमांटिक फिल्में की है. उनकी बहुत सी फिल्में हिंदी मे भी रिलीज़ हुई है. लेकिन फ़िल्म बाहुबली ने लोगो का अपना दीवाना बना दिया है और आज वो भारत के सबसे चहिते सुपरस्टार बन गए है.

Third party image reference
6) मोहरा - अक्षय कुमार : अक्षय ने साल 1991 में अपने करियर की शुरुआत 'सौगंध' से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. बल्कि इसके बाद भी अक्षय की लगातार कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. लेकिन साल 1994 में रिलीज़ हुई 'मोहरा' ने इनकी किस्मत ही बदल दी. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इसके बाद तो इन्होने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुहाग, सबसे बड़ा खिलाड़ी, तू चोर मैं सिपाही अदि कई बड़ी फ़िल्में दी.

Third party image reference
5) बधाई हो - आयुष्मान खुराना : बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान की फिल्मो का आज पूरा भारत दीवाना है. उन्होंने बॉलीवुड मे बोहत सारी कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में की है. लेकिन उन्होंने फ़िल्म बधाई ने उनको एक सुपरस्टार के रूप मे लाके लोगो के सामने खड़ा कर दिया है.

Third party image reference
4) दिलवाले - अजय देवगन : साल 1991 में 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन के करियर में भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिले थे. हालांकि उनकी यह डेब्यू फिल्म जरूर सुपरहिट हुई थी लेकिन इसके बाद इनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद साल 1994 में रिलीज़ हुई 'दिलवाले' ने इन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद इनकी सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ.

Third party image reference
3) साजन - संजय दत्त : संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म 'रॉकी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही लेकिन इसके बाद इनकी कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही. लेकिन साल 1991 में जाकर इन्हें 'साजन' फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद तो संजय दत्त की किस्मत ही चमक गई. इसके बाद इनकी सड़क, खलनायक, दाग: द फायर, वास्तव जैसी कई बड़ी फ़िल्में सुपरहिट हुई थी.

Third party image reference
2) हम आपके हैं कौन - सलमान खान : फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सलमान ने बतौर लीड अभिनेता डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर जरूर हुई थी लेकिन इसके बाद सलमान की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद साल 1994 में रिलीज़ हुई 'हम आपके हैं कौन' ने उनकी किस्मत ही बदल थी. यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई इसके बाद सलमान की गिनती बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में होने लगी.

Third party image reference
1) स्त्री - राजकुमार राव : बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार राव की फिल्मो का आज पूरा भारत दीवाना है. राज कुमार की वैसे तो बहुत सारी फिल्में देखी होंगी. लेकिन फ़िल्म स्त्री ने उन्होंने लोगो के सामने एक नए सुपरस्टार के रूप मे उभार दिया है और आज उनकी फिल्में लोग बड़ी चाह से देखते है.
दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।