Wednesday 6 November 2019

अभिनेता वरुण धवन के ताऊ रह चुके हैं बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता, देखिए पूरी फैमिली

ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर आप हमें फॉलो अवश्य कीजिए।

Third party image reference
प्रिय दोस्तों नमस्कार! हमारे चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको अभिनेता वरुण धवन की पूरी फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं।

Third party image reference
जाने-माने फिल्म निर्माता डेविड धवन के बड़े भाई और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के ताऊ फिल्म-अभिनेता अनिल धवन ने साल 1974 मे आई फिल्म 'हवस' के गीत ‘तेरी गलियों में न रखेंगे कदम आज के बाद’ और पिया का घर (1972) के गीत ‘ये जीवन है इस जीवन का यही है रंग रूप’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

Third party image reference
अनिल धवन का जन्म 27 नवंबर 1950 को हुआ था। अनिल धवन की पत्नी का नाम रश्मि है।अभिनेत्री जया भादुड़ी के साथ फिल्म पिया का घर (1972) में गीत "ये जीवन है" के लिए सिल्वर स्क्रीन पर याद किया जाता है। संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने तैयार किया था और किशोर कुमार ने गाया था।

Third party image reference
अनिल धवन के बेटे का नाम अभिनेता सिद्धार्थ धवन हैं। निर्देशक डेविड धवन उनके भाई हैं, दूसरे निर्देशक रोहित धवन और अभिनेता वरुण धवन उनके भतीजे है।अनिल धवन ने चेतना,पिया का घर, हवस, जिंदगी, खूनी पंजा,पुरानी हवेली लोफर,नागिन,साजन की सहेली,दाता,गोला बारूद आदि कई फिल्मों में काम किया था।

Third party image reference
दोस्तों अभिनेता अनिल धवन पर फिल्माए गए यह दोनों गीत आपको कैसे लगते हैं। अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दीजिए।