Friday 20 September 2019

नाना 'जे ओमप्रकाश' की अंतिम यात्रा में भावुक ऋतिक, बहन सुनैना रोती दिखीं, अमिताभ शामिल


दिशा पाटनी के इंस्‍टाग्राम पर हुए 25 Million फॉलोअर्स, पोस्ट शेयर कर जताया फैंस का आभार
Read now
UC News
Stay Smart, Stay in Trend
Read now
   

ऋतिक के नाना और अपने समय के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक-निर्माता जय ओम प्रकाश का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। जहां पर पूरा रोशन परिवार भावुक नजर आया।

बता दें कि 92 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। जे ओम प्रकाश मेहरा के पार्थिव शरीर को उनके दामाद राकेश रोशन ने कंधा दिया। ऋतिक रोशन अपने नाना की अर्थी के आगे अग्नि की मटकी के साथ चलते हुए नजर आए। ऋतिक रोशन इस दौरान बेहद भावुक दिखाई दिए।
hrithik roshan

ऋतिक अपने नाना के बेहद करीबी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी नाना की जिंदगी और उनके संघर्षों से बेहद प्रभावित रहे हैं। उनकी लाइफ के सबसे बड़े शिक्षक उनके नाना हैं। 

भावुक हुईं सुनैना

हाल ही में परिवार के साथ हुए एक विवाद के बाद ऋतिक की बहन सुनैना भी नजर आयीं। वह इस दौरान काफी भावुक दिखाई दे रही थीं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं।

मेहरा साहब की इकलौती बेटी

जे ओम प्रकाश मेहरा की इकलौती बेटी पिंकी ने राकेश रोशन की पत्नी हैं। राकेश ससुर की अर्थी को कांधा दिया।

अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन

ऋतिक रोशन के अलावा बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्त‍ियां भी अंतिम संस्कार में शामिल हुई। अमिताभ बच्चन भी यहां पहुंचे।

धर्मेंद्र भी दिखाई दिए

ऋतिक रोशन के परिवार के साथ अंतिम संस्कार के दौरान अभ‍िषेक बच्चन, धर्मेंद्र भी दिखाई दिए। 

आप की कसम पहली फिल्म

बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 1974 में रिलीज आप की कसम रही है। इसमें राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी एक साथ आयी थी।

अपने नाना के करीब

बताया जा रहा है कि सुनैना अपने नाना के बेहद करीब रही  हैं। इस तरह उनका जाना सुनैना के लिए दुखद है।

भावुक ऋतिक

ऋतिक रोशन इस दौरान काफी भावुक नजर आएं। उनकी इस तस्वीर से इसे साफ समझा जा सकता है कि वह अपने नाना के बेहद करीब रहे हैं।

सुजैन भी नाना को श्रद्धांजलि देने पहुंची

ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन भी नाना को श्रद्धांजलि देने पहुंची। सुजैन बेटे संग नजर आईं।
बता दें कि पिछले साल ऋतिक ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने नामा का 92 वें जन्मदिन मनाया था। 24 जनवरी 1926 को उनका जन्म पंजाब में हुआ था। मेहरा साहब के फिल्मों की लंबी फेहरिस्त पर फोकस किया जाए तो बतौर निर्देशक आदमी खिलौना है, आस पास, आशा,आप की कसम जैसी सुपरहिट फिल्में रही हैं।
अजय देवगन ने किया ट्टीट और जताया दुख..

Om Prakash ji you will be missed and remembered forever. Your contributions to Indian cinema is a gift left behind for all of us! My deepest condolences and prayers to the family🙏 @iHrithik @RakeshRoshan_N

1,144 people are talking about this