Saturday 18 July 2020

PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन को भी मिलती है ये सिक्योरिटी, जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे

पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कई कारण से चर्चा में रहती है। उनका नाम तब सामने आया जब 2014 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेते समय पत्नी के कॉलम में उनका नाम लिखा। हालाकिं नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी ने कभी गृहस्थ जीवन नहीं जिया लेकिन कानूनी तौर दोनों अभी भी पति पत्नी है।
पीएम मोदी की पत्नी होने के नाते उन्हें भी सिक्योरिटी मिलती है। जैसा कि हम जानते हैं कि जब देश के किसी बड़े पद पर कोई तैनात होता है तो उसके परिवार को भी सुरक्षा दी जाती है।
जशोदाबेन के साथ पुलिस के जवान सातों दिन और 24 घंटे तैनात रहते हैं। जब वे कहीं पब्लिक में जाते हैं तो भी जवान सादे कपड़ों में उनके साथ सुरक्षा रहते हैं। इनके पास हथियार भी होते हैं। एक गाड़ी से उनके गांव में होने वाली हर गतिविधी पर नजर रखते हैं।

एसपीजी के नियमों के तहत 62 वर्षीय जशोदाबेन को भी पीएम मोदी जैसी ही एसपीजी सुरक्षा मिलनी चाहिए। लेकिन उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं मिलती।