Saturday 4 July 2020

Chandra grahan 2020 : आज चंद्र ग्रहण के समय भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान



चंद्र ग्रहण (chandra grahan) और सूर्य ग्रहण (surya grahan) को प्राकृतिक देन माना गया है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र का इसमें खास महत्व माना गया है। गुरु पूर्णिमा (Guru purnima) के दिन आज चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। यह इस साल का तीसरा चंद्रग्रहण है। यह लगातार तीसरा साल है जब गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है।
ये भी पढ़े :-
  • वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड में सीधे इंटरव्यू से विभिन्न पदों पर हो रही है भर्ती, दसवी पास लास्ट डेट से पहले करे आवेदन ...
  • बिजली निगम सीमित में कंपनी सचिव के पदों पर भर्ती, डायरेक्ट मेरिट के आधार पर होगी भर्ती, लास्ट डेट निकट जल्द करे आवेदन
  • कोचीन शिपयार्ड में दसवी पास के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका
एक महीने के अंदर ही लगने वाला ये तीसरा ग्रहण है। कुल मिलाकर इस साल 6 ग्रहण लग रहे हैं जिनमें चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं। अभी तक दो चंद्र ग्रहण लग चुके हैं और ये दोनों ही उपछाया चंद्रग्रहण थे। इसके अलावा एक सूर्य ग्रहण भी लग चुका है। आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भी उपछाया चंद्रग्रहण होगा।
चंद्रग्रहण का समय (Chandra Grahan Timing)
यह चंद्रग्रहण सुबह 8 बजकर 38 मिनट से आरंभ होगा। 09 बजकर 59 मिनट में यह परमग्रास में होगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा। इस प्रकार चंद्रग्रहण की अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 24 सेकेंड की होगी। इस उपच्छाया चंद्रग्रहण को अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के हिस्सों में देखा जा सकेगा। महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत में यह दिखाई नहीं देगा। इसलिए यहां पर ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
चंद्र ग्रहण के दौरान ध्यान रखें ये बातें-
1- ग्रहण में ज्यादा से ज्यादा समय मंत्रों का जाप करें।
2- ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का कोई शुभ काम करने से बचें।
3- ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का कोई हथियार जैसे चाकू, कैंची करीब न रखें।
4- मंत्रों का जाप कर भगवान को याद करना है और ग्रहण के बाद स्नान कर पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए।
5- ग्रहण के दौरान गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है।