Sunday 12 July 2020

ऐश्वर्या-आराध्या कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह

शन‍िवार को अमिताभ बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिट‍िव आने के बाद पूरे बच्चन पर‍िवार का टेस्ट किया गया था। इसमें अमिताभ और अभ‍िषेक को छोड़ ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेट‍िव आया था। लेक‍िन रव‍िवार को दोबारा टेस्ट किए जाने पर ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। वहीं जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेट‍िव है। कोरोना पॉजिट‍िव रिपोर्ट आने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं है जिस वजह से वे घर पर रह सकते हैं। लेक‍िन इस दौरान उन्हें जया बच्चन से दूरी बनाए रखने की जरुरत है।जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन के कोरोना टेस्ट के बाद बच्चन पर‍िवार के दूसरे होम स्टाफ की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक 54 स्टाफ बच्चन पर‍िवार के संपर्क में आए थे। बीएमसी ने इनमें से 28 लोगों का स्वैब कोरोना टेस्ट के लिए लिया है।

बता दे, ऐश्वर्या और आराध्या के कोविड-19 पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद सोशल मीड‍िया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ट्व‍िटर पर फैंस ने दोनों के लिए प्रार्थना की है।देशभर के फैंस बच्चन पर‍िवार की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। यूजर्स ने उनके जल्द हेल्थ रिकवरी के लिए प्रार्थना की है।


इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी इस खबर को ट्वीट क‍िया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'श्रीमत‍ि ऐश्वर्या राय बच्चन ओर उनकी बेटी आराध्या अभ‍िषेक बच्चन में भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाया गया है। श्रीमत‍ि जया बच्चन में कोविड-19 नेगेट‍िव पाया गया है। हम बच्चन पर‍िवार के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'