Wednesday 1 July 2020

ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को राहत देने आ गया बीमा, मात्र साढ़े छह रुपए है प्रीमियम

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में, जब डिजिटल लेनदेन बढ़ा है, ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। चाहे वह आम आदमी हो या कोई खास व्यक्ति, हर कोई असुरक्षित है। ऐसे में ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने लोगों को राहत देने के लिए एक बीमा पॉलिसी लाई है। गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग अक्सर लोगों के गुप्त विवरण जानने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से लंबी खरीदारी करते हैं या उनके बैंक खाते पर हाथ साफ करते हैं।
ऐसे लोगों को बहुत कम मामलों में बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से राहत मिलती है। इसे देखते हुए, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक खुदरा साइबर देयता बीमा पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत लोगों को डिजिटल दुनिया के खतरों से बचाने के लिए बीमा कवर दिया जाएगा। इस नीति को लेने के साथ, उनके परिवार के सदस्यों को भी इसके तहत कवर मिलता है। जब कोई पॉलिसीधारक ऑनलाइन (साइबर) धोखाधड़ी या किसी अन्य तरीके से डिजिटल लेनदेन में महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान झेलता है, तो इस बीमा पॉलिसी द्वारा उनके घाटे को चुका दिया जाता है।
https://www.hindikhabar.in/