
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर शनिवार को बिहार के पटना जिला अंतर्गत स्थित मोकामा पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट से चलकर सीधे सीआरपीएफ के मोकामा घाट ग्रुप केंद्र के प्रांगण में उतरा। ग्रुप केंद्र के प्रभारी डीआइजी अनिल कुमार मिंज की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। गेस्ट हाउस में लंच के बाद वे ग्रुप केंद्र से सटे औंटा ग्राम पहुंचे। अपने हाथों से हल चलाने के बाद बीज की बुआई कर औषधीय खेती का शुभारंभ किया। योजना को एक एनजीओ ने शुरू किया है।