Monday 13 July 2020

चंदौली : ग्राम प्रधानों को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
कोरोना के प्रति जागरूकता के क्रम में सोमवार को जनपद चंदौली में पेप प्लस प्लस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ब्लॉक चकिया, चन्दौली, धानापुर, सकलडीहा के विभिन्न गांवों में ग्राम प्रधानों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया और ये अपील किया गया कि अपने अपने ग्राम वासियो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करे और मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन के महत्व के बारे में बताये। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले जब भी निकले तो मास्क या गमछे से नाक और मुँह ढक कर निकले।जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह के अनुसार जनपद चन्दौली के कोरोना के प्रति समाज की विभिन्न वर्गो को जागरूक किया जा रहा है। जिस तेजी से कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है इसको देखते हुवे इस समय लोगो को और सावधानी अपनानी चाहिए। सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशो का पूर्ण पालन करना चाहिए। जो लोग गांवो में बाहर से आ रहे है उनको विशेष ध्यान देने की जरूरत होता है। जब भी आप बिना मास्क या गमछे के किसी को देखे तो उनको अपनी गलती का एहसास कराए। सभी के सामूहिक प्रयास से ही कोरोना पर विजय संभव है।