
मिथुन- आज साथी पर बहुत सारे अनावश्यक बोझ बढ़ जाएंगे। वे आपके सामने बिल्कुल नार्मल रहने का नाटक करेंगे। उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए उनका हर हाल में साथ दें।
कन्या- आज पार्टनर के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद कहीं बाहर घुमने का प्रोग्राम बनाएं। इससे दोनों का माहौल बदलेगा और लव लाइफ में सकारात्मकता आएगी।
तुला- आज पार्टनर का मूड बहुत रोमांटिक रहने वाला है। साथी अंतरंग क्षणों में आपको ख़ास होने का एहसास कराएंगे। जो आपको बहुत खुशी देगा।
तुला- आज पार्टनर का मूड बहुत रोमांटिक रहने वाला है। साथी अंतरंग क्षणों में आपको ख़ास होने का एहसास कराएंगे। जो आपको बहुत खुशी देगा।
कर्क- आज कोई सेक्सुअल प्रॉब्लम हो सकती है। साथी समस्या समझेंगे, मूड ठीक करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे और मानसिक तौर पर सकारात्मकता लाएंगे।
धनु- आज आप खुद को आर्थिक रूप से कमज़ोर फील करेंगे। साथी को लेकर भीतर ही भीतर असुरक्षा की भावना पनपने लगेगी। जिसका बुरा प्रभाव लव लाइफ पर पड़ेगा।
धनु- आज आप खुद को आर्थिक रूप से कमज़ोर फील करेंगे। साथी को लेकर भीतर ही भीतर असुरक्षा की भावना पनपने लगेगी। जिसका बुरा प्रभाव लव लाइफ पर पड़ेगा।
मकर- आज किसी छोटी सी बात को लेकर एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगेंगे। एक-दूसरे की भावनाओं का थोड़ा भी ख़्याल नहीं रखेंगे। रात तक सब नार्मल हो जाएगा।
सिंह- आज साथी किसी बात को लेकर आप पर दबाव बना सकते हैं। न चाहते हुए भी आपको उनकी बात माननी पड़ सकती है। मूड तो खराब होगा लेकिन पार्टनर की खुशी में खुश रहेंगे।
वृश्चिक- आज साथी के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करने का मौका मिलेगा। लंबे समय से जो बात अंदर ही अंदर आपको परेशान कर रही थी, वो बयां करके रिलेक्स फील करेंगे।