Tuesday 7 July 2020

खूबसूरत त्वचा का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका अपना समार्टफोन, जानें क्यों, कैसे और कैसे बचे इससे

The biggest enemy of beautiful skin is your own smartphone, know why, how and how to avoid it
खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार महिलाएं पार्लर भी जाती हैं लेकिन इन सभी काम के बाद भी आप अनजाने में अपनी स्किन खराब कर देती हैं। आपकी स्किन के रंग को डैमेज करने वाला और कोई नहीं आपका स्मार्टफोन है।
जिससे आप अपनी तस्वीरें खीच कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वो ही आपका दुश्मन बन सकता है। आइए आपको बताते हैं, समार्टफोन आपकी स्किन को कैसे नुकसान पहुंचाता है और आप इससे अपने आपको कैसे बचा सकते हैं।
स्मार्टफोन के साइड इफेक्ट
  • फोन पर लंबी बातचीत होने से आपके गाल गर्म हो जाते हैं जिसकी वजह से आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है।
  • मोबाइल से  निकलने वाली नीली लाइट आपके स्किन को  डैमेज कर देती है। जिससे आपके स्किन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं।
  • मोबाइल पर ज्यादा चैट करने से आपके माथे पर प्रीमेच्योर लाइन्स और आंख के नीचे झुर्रियां आने लगती हैं।
  • ज्यादा मोबइल का इस्तेमाल आपके चेहरे को बर्बाद कर सकता है।
  • रात भर फोन पर बात करने से आपके गर्दन में  दर्द हो सकता है। जो आपके सेहत के लिए हानिकारक है।