Saturday, 18 July 2020

फिल्मी दुनिया का काला चेहरा आया सामने, हिरोइन बनाने का झांसा देकर किया ऐसा काम…

जयपुर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में हैदराबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने फिल्मी दुनिया की काला चेहरा दुनिया के सामने ला दिया है। जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री में अवसर दिलवाने की बात करते हुए सिनेमेटोग्राफर षण्मुख विनय ने एक युवती के साथ धोखाधडी करने की घटना देरी से प्रकाश में आई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के बोडुप्पल की एक युवती फिल्म इंडस्ट्री में अवसर दिलाने का अनुरोध करते हुए विनय से मिली।

विनय ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे फिल्म इंडस्ट्री में अवसर दिलायेगा। उसने जनवरी में सिनेमा में अवसर प्राप्त कराने की बात करते हुए उसे माधापुर के एक गेस्ट हाउस पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

विनय ने उसके साथ शादी करने का विश्वास दिलाया। इसके बाद वह युवती से कन्नी काटने लगा। युवती ने उसके झांसे को भांपते हुये माधापुर पुलिस थाने में शिकायत की।

पुलिस विनय के खिलाफ एससी, एसटी अट्रासिटी मामला दर्ज करने के साथ बलात्कार का मामला भी दर्ज किया। विनय को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।