
कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा(The Kapil Sharma Show) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में अब तक कई स्टार्स आ चुके हैं। रविवार को शो में सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु आए। इस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। इसके साथ ही कपिल ने इस दौरान एक फनी इंसिडेंट भी बताया। कपिल ने कहा, मेरी शादी के दिन एक आदमी था, जो हर फंक्शन में पहुंच जाता था और एक बार जब वो मुझे शादी की शुभकामनाएं देने आया, तो गाल पर किस कर लिया। मुझे पता ही नहीं था कि वो इंसान है कौन...मैं उसकी हरकत से काफी इरिटेट हो गया और फिर मैंने डिसाइड किया कि मैं उससे बदला लूंगा। वो जब मेरे पास आया तो मैंने उसे कोहनी मार दी और फिर उसके बाद उसने वो हरकत फिर नहीं की।
डायरेक्टर अनुराग बसु की खुली पोल....
शिल्पा ने इस दौरान डायरेक्टर अनुराग बसु को लेकर कहा, अनुराग दिखते गंभीर हैं, लेकिन वो प्रैंक बहुत करते हैं। शिल्पा ने बताया कि एक बार अनुराग ने उनकी चाय में नमक डाल दिया था। इतना ही नहीं एक बार तो अनुराग ने शिल्पा का फोन लेकर उनकी बहन शमिता शेट्टी तक को मैसेज कर दिया था। अनुराग ने लिखा था कि शिल्पा प्रेग्नेंट हैं। शमिता ये सुनकर काफी एक्साइटेड हो गई थीं, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये सब तो प्रैंक है।