Friday 3 July 2020

यदि किसी व्यक्ति की आंख में फेविक्विक चली जाए तो उस समय क्या करें ?

यदि किसी व्यक्ति की आंख में फेविक्विक चली जाए तो उस समय क्या करें ?
फेवीक्विक को बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करें और बच्चों की पहुंच से बिल्कुल दूर रखें फेविक्विक प्रयोग करने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह प्रयोग के समय अपने हाथों को गीला रखे दूसरा फेविक्विक की ट्यूब को खोलते समय ट्यूब अपने मुँह से दूर रखे।

अगर गलती से यह आंख में चला जाये तो घबराएं नहीं, प्रभावित स्थान पर तुरंत ठंडे पानी के बार-बार छींटे मारें और उसके बाद डॉक्टर को अवश्य दिखाएं आंख को बंद न होने दें, और आंख के आसपास ऊपर और नीचे के हिस्से को पकड़कर रखें ताकि (बाह्य परत) चिपक न सके आंख को बार-बार रगड़ें नहीं,आँख को मसलें नहीं।

मसलने से आँख में घाव हो सकता है घाव अधिक होने पर कईबार आँख की रोशनी जाने का खतरा पैदा हो जाता है।



हालांकि फेवीक्विक में जाने के बाद ये उपाय काफी नहीं हैं लेकिन प्राथमिक उपचार के तौर पर ये बहुत काम सकते हैं जिसके बाद जितनी जल्दी हो सके डाक्टर से सम्पर्क करें।