Sunday 12 July 2020

Big Breaking: बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के 4 बंगलों को किया सील, कंटेंटमेंट जोन किया घोषित

अमिताभ बच्चन के परिवार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुंबई महानगर पालिका बड़ा एक्शन लिया है। अमिताभ के चारों बंगलों को अस्थाई रूप से सील कर दिया है।

बीएमसी ने इन चारों बंगलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि आज सुबह अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद दोनों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया। अमिताभ बच्चन का नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ आज दोपहर को ही ऐश्वर्या राय और आराध्या बचपन बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही नेगेटिव है और इसके बाद पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म की डबिंग के लिए जा रहे थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग 10 दिन में हमारे संपर्क में आए हैं। वो प्लीज अपना को टेस्ट करवाएं।