
अभिनेता सुशांत सिंह के लिए 6 जुलाई खास होने वाली थी सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा जो अंग्रेजी फिल्म the fault in Our Stars का रीमेक है। फिल्म दिल बेचारा को लेकर सुशांत ज्यादा एक्साइटेड थे सुशांत के दोस्त मुकेश छाबरा ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है, जो उनकी पहली फिल्म है जिसे बिना देखे बिना पढ़े इस फ़िल्म को सुशांत ने डायरेक्ट हां कर दी थी।।
इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, और कल इस फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है। इसका म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है, और संजना सांगी इस फिल्म से कदम रख रही है। सुशांत की ये आखिरी फिल्म है, जिसे उनके फैन बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह हो नहीं पाया। इस फिल्म की कहानी दो कैंसर पीड़ित ऐसे कपल है, जिनका अंत, लेकिन एक दूसरे से प्यार हो जाता है।