Sunday 12 July 2020

कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में मिले 28,701 नए मरीज

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,7०1 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 5०० और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,47० लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,०1,6०9 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, ''अब तक 63.०1 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’
संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,००० से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,०6,254 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,1०3 नमूनों की जांच रविवार को हुई।