Sunday 5 July 2020

कोरोना काल : राजीव गौबा ने अनलॉक-2 पर 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ की वार्ता



कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कोरोना के दशा व अनलॉक-2 में चरणबद्ध ढंग से रियायतें व बढ़ाने के मसले पर बात की.
मीटिंग में राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए. माना जा रहा है कि मुख्य सचिव ने अनलॉक-2 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने व कोरोना के दशा पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया. अधिकारियों ने यह भी बोला कि कैबिनेट सचिव ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि दिशानिर्देशों के तहत आर्थिक गतिविधियों के लिए जो छूट दी गई है उसे व बढ़ाया जाए ताकि सामान्य जनजीवन प्रारम्भ हो सके.