Friday 19 June 2020

ओडिशा में रद्द हुई UG-PG की फाइनल परीक्षाएं, यहां पढ़ें डिटेल्स


भारत में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओडिशा राज्य के विश्वविद्यालयों ने मेडिकल, पैरामेडिकल और फार्मेसी कोर्सेज को छोड़कर सभी यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर?
इस परीक्षा के परिणाम अगस्त में वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर घोषित किए जाएंगे. इस महामारी के दौरान छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर ओडिशा यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर रद्द कर दिए गए हैं.
इससे पहले, ओडिशा ने जून और अगस्त के बीच कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था.
यदि छात्र अपने फाइनल ईयर के अंकों से खुश नहीं होते हैं, तो वह नवंबर में परिणाम सुधार परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं. दिसंबर 2020 में उस परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे.