Friday 19 June 2020

TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड इंटर के परिणाम जारी, जानें कैसा रहा पास प्रतिशत



तेलंगाना बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दिया गया। इस साल फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में 60.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं सेकंड ईयर में 68.86 फीसदी छात्र पास हुए। शिक्षा मंत्री श्रीमती पी संबिता इंद्रा रेड्डी गारू ने गुरुवार शाम को नतीजों का ऐलान किया। इस साल तेलंगाना इंटर के परीक्षा करीब 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
फर्स्ट ईयर- 60.01 प्रतिशत रहा रिजल्ट
फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में कुल 4 लाख, 80 हजार और 555 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया- इनमें से 2,88,383 यानी 60.01 प्रतिशत पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 67.47 रहा तो लड़कों का पास प्रतिशत 52.30 दर्ज किया गया।
सेकंड ईयर : 68.86 प्रतिशत रहा रिजल्ट
सेकंड ईयर के रिजल्ट में कुल 4 लाख, 11 हजार और 631 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया-इनमें से 2,83,462 यानी 68.86 प्रतिशत पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 75.15 रहा तो लड़कों का पास प्रतिशत 62.10 दर्ज किया गया।
जनरल स्ट्रीम
फर्स्ट ईयर : 61.07 प्रतिशत
सेकंड ईयर : 69.61 प्रतिशत
वोकेशनल स्ट्रीम
फर्स्ट ईयर : 50.65 प्रतिशत
सेकंड ईयर : 61.28 प्रतिशत
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।