
विश्व योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया है. शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे परिवार का योग करते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, "सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई. आज मैं अपनी एक निजी बात आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं. मैं हर योग सेशन के बाद शांति मंत्र का जाप करती हूं. आज मैं खुद को और बेहतर करने का प्रण लेती हूं."
शिल्पा ने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान का भी योग करते हुए वीडियो शेयर किया है.
तापसी ने योग आसन में बैठे एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "सभी की तरह, मुझे भी
लगता था कि योग अपने शरीर को अलग-अलग फॉर्म में ट्विस्ट करना है बस. लेकिन
अब योग मैट पर कुछ मिनट बैठ कर, अपने विचारों को एक समझना, शरीर और दिमाग
पर अच्छा असर करता है."रवीना टंडन ने पोस्ट किया, "योग! जिंदगी में बहुत जल्द ही मैंने इस शब्द का
मतलब समझ लिया था. योग जिंदगी जीने का एक तरीका है. सभी को अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस की बधाई."