
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ओर से 486 से अधिक संबद्ध कॉलेजों की फाइनल ईयर की परीक्षा 2 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा में 1.2 लाख छात्र शामिल होंगे। छात्र परीक्षा ऑनलाइन देना चाहते हैं या ऑफलाइन, इसके लिए दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। इस ऑप्शन को चुनने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी।
ये हैं जरूरी तारीखें
ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तारीख पर किया जाएगा जहां ऑफलाइन परीक्षाएं 2 जुलाई से और ऑनलाइन 21 जुलाई से निर्धारित हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तारीख पर किया जाएगा जहां ऑफलाइन परीक्षाएं 2 जुलाई से और ऑनलाइन 21 जुलाई से निर्धारित हैं।

जीटीयू के कुलपति प्रोफेसर नवीन शेठ का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षाएं 2 जुलाई से और ऑनलाइन 21 जुलाई से निर्धारित हैं। हमने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्पों के साथ परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है।
#कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन कराएंगे। परीक्षाओं के दौरान परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।