
मकान में सो रहे लोगों पर छत के टुकड़े गिर गये
महिला की मौत और तीन अन्य घायल हो गया
अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक अप्रिय घटना प्रकाश में आई है। कृष्णा जिले के गुडीवाडा के बायपास रोड के पास स्थित एक बिल्डिंग में सो रहे लोगों पर मकान के छत के टुकड़े (स्लैब) गिर गये। इसके चलते महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार, गुडीवाडा में सिंचाई विभाग में एई के रूप कार्यरत नागेश्वर राव
बायपास रोड के पास स्थित एक बिल्डिंग में किराये पर परिवार के साथ पहले
माले पर रहता है। बुधवार रात को गागेश्वर राव, अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो
बेटे-साईंचंद व सूर्यातेजा के साथ रात को सो गये।
इसी दौरान अचानक उनके ऊपर मकान के छत के टुकड़े
गिर पड़े। इस घटना में लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि अन्य लोगों
को मामूली सी चोटें आई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल ले गये।
इलाज के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। नागेश्वर राव, साईचंद् और
सूर्यतेजा का इलाज जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।