Saturday 27 June 2020

खेल नर्सरी में अगर फर्जीवाड़ा मिला तो होगी सख्त कार्रवाई: निदेशक



खेल निदेशालय के डायरैक्टर डा.एस.एस.फुलिया ने शुक्रवार को हिसार में खेल अधिकारियों व खेल प्रशिक्षकों की मीटिंग ली। मीटिंग में हिसार जोन के सभी जिलों के डी.एस.ओ. भी मौजूद रहे। खेल निर्देशक डा.एस.एस.फुलिया ने सभी खेल अधिकारियों से खेल मैदानों के बारे में व पैडिंग पड़े विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। खेल निदेशक ने खेल नर्सरियों की रिपोर्ट को देखकर नाराज दिखे औऱ उन्होंने कोचों पर लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर भविष्य में खेल मर्सियों में जरा सा भी फर्जीवाड़ा मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खेल अधिकारियों को खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि खेल विभागों की जो भी डिमांड है, वो हमारे पास भेजों उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। खिलाड़ियों को खेल अभ्यास के लिए अब इंटरनैशनल लेवल तक का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला खेल अधिकारी कृष्ण बैनिवाल ने खेल निदेशक के सामने हिसार महाबीर स्टेडियम में पैंडिंग पड़े विकास कार्यों व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। खेल निदेशक ने जल्द से जल्द इनको पूरा करवाने का आश्वासन दिया ।