
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी से मौत हो गई है. सुशांत के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार से लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान सुशांत के जाने से शॉक्ड हैं.
शाहरुख खान"वो मुझसे इतना प्यार करता था... मैं उसे बहुत याद करूंगा. उसकी एनर्जी, उसकी स्माइल. अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे और उसके परिवार को हिम्मत. ये बहुत दुखद है... बहुत शॉकिंग."
'पीकू' में सुशांत के साथ काम करने वालीं अनुष्का ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "सुशांत, तुम बहुत जल्दी चले गए. मुझे ये जानकर बहुत दुख हो रहा है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं जो इस मुश्किल समय में तुम्हारी मदद नहीं कर पाया. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे."
अक्षय कुमार ने लिखा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे याद है सुशांत को 'छिछोरे' में देखना और अपने दोस्त साजिद को बताना कि मुझे फिल्म कितनी पसंद आई और काश मैं इसका हिस्सा होता. एक टैलेंटेड एक्टर. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे."
डायरेक्टर करण जौहर सुशांत के जाने से दुखी हैं. करण ने लिखा कि वो यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत नहीं रहे.
करण जौहर"ये बहुत दुखद हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दोस्त."
फरहान अख्तर ने लिखा, "सुशांत के जाने से एकदम शॉक्ड हूं. ये बहुत दुखदयी है. उनके परिवार को सांतवनाएं."